Header Ads

अनियमित नियुक्त शिक्षकों पर खर्च हो रहे तीन करोड़

अनियमित नियुक्त शिक्षकों पर खर्च हो रहे तीन करोड़

राजधानी के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के 35 से ज्यादा शिक्षक सरकार को हर साल करीब 3 करोड़ का चूना लगा रहे हैं। इनकी नियुक्तियों को 2013 में ही अनियमित घोषित कर दिया गया था। माध्यमिक शिक्षा
विभाग के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने सोमवार के अंक में इस प्रकरण का खुलासा किया। खुलासे के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। यह प्रकरण करीब 11 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत 35 से ज्यादा शिक्षकों से जुड़ा हु आ है। इनमें से कई नियुक्तियां 15 से 20 साल पुरानी हैं। इसमें, 27 से ज्यादा एलटी ग्रेड के शिक्षक हैं। करीब 6 से 7 मामले प्रवक्ता पद पर कार्य कर रहे शिक्षकों से जुड़े हैं और कुछ शिक्षकों को नियुक्ति प्राइमरी सेक्शन में की गई।

कोई टिप्पणी नहीं