Header Ads

आश्वासन लेकर लौटे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी

आश्वासन लेकर लौटे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी

प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थी वाराणसी से एक बार फिर खाली हाथ लौटे। एसएसपी व सीओ सदर वाराणसी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी टीम 14 अगस्त को कोलकाता रवाना होगी। कोलकाता, आसनसोल व मेदिनीपुर के तीन अभियुक्तों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-83 की तामील करने के बाद 25 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।

29 जुलाई 2018 को परीक्षा के दिन वाराणसी में हंिदूी व सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था। मामले की जांच वाराणसी की एसआइटी कर रही है। मंगलवार को आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वाराणसी गया था। अभ्यर्थी विक्की खान व अनिल उपाध्याय का कहना है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद यदि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट जारी नहीं किया तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में रोहित कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. सत्ते, डॉ. विनोद यादव आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं