Header Ads

फतेहपुर जिले में कार्यरत 113 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व 97 सहायिकाओं की सेवा समाप्त

फतेहपुर जिले में कार्यरत 113 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व 97 सहायिकाओं की सेवा समाप्त

फतेहपुर : 62 वर्ष की आयु पूरी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की सेवा नोटिस देकर समाप्त कर दी गई हैं। शासन के निर्देश के तहत जिले के सभी 13 ब्लाकों में दायरे में आने वाली सभी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का मानदेय भी रोक दिया गया है। व्यवस्था के तहत 113 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 97 सहायिकाओं की सेवा समाप्त की गई है।

वर्षो से काम कर रहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायकिाओं के लिए बुरी खबर है। शासन के निर्देश पर 62 वर्ष की आयु पूरी करने वाली कार्यकत्रियों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। शासन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा जिले के सभी 13 ब्लाकों में इस दायरे में आने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाओं का चिन्हीकरण कराया गया। उसके बाद सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई। डीपीओ जया त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 113 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व 97 सहायिकाएं इस शासनादेश के अंतर्गत आ रही थी। ऐसे में 62 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के मानदेय रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सहायिकाओं की भी सेवा समाप्त की गई हैं। इनके स्थान पर आसपास के केंद्रों की कार्यकत्री व सहायिकाओं को प्रभार देकर उनसे काम कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं