Header Ads

शिक्षा विभाग ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के दलदल में: शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए

शिक्षा विभाग ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार के दलदल में: शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए


शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में प्रतियोगी छात्र-छात्रओं के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। इस भर्ती प्रक्रिया में सत्ताधारी दल के लोग शामिल हैं।

आराधना ने कहा कि सत्ता संरक्षण में पूरा शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हुआ है। एक तरफ अभी 69 हजार भर्ती में घोटाला सामने आया है और अब शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षक वेतन महाघोटाला सामने आ गया है। यह सैकड़ों करोड़ का घोटाला है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अनामिका शुक्ला का मामला सामने आया था कि एक नाम पर कई जिलों से वेतन लिया जा रहा था। मांग की कि इस महाघोटाले की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के जज की निगरानी में कराई जाए।