Header Ads

जानिए 69000 भर्ती में कब क्या हुआ, शुरू से अब तक

जानिए 69000 भर्ती में कब क्या हुआ, शुरू से अब तक

  •  दिसंबर, 2018 को भर्ती का शासनादेश जारी।
  • 5 दिसंबर, 2018 को भर्ती की विज्ञप्ति प्रकाशित।
  • 6 जनवरी, 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन।
  • 7 जनवरी, 2019 को उत्तीर्ण अंक के बारे में शासनादेश जारी। सामान्य वर्ग के लिए 65 फीसद और आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसद न्यूनतम अंक तय किए गए।
  • 29 मार्च, 2019 को हाईकोर्ट ने सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसद और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसद उत्तीर्ण अंक तय किया।
  • छह मई, 2020 को राज्य सरकार की विशेष अपील हाईकोर्ट ने स्वीकार की और भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने को कहा।
  • 8 मई को परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बारे में शासनादेश जारी।
  • 12 मई को परीक्षाफल घोषित किया गया।
  • 13 मई को लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शासनादेश जारी किया गया।
  • 16 मई, 2020 को बेसिक शिक्षा परिषद को 69000 शिक्षकों की भर्ती की अनुमति देने के बारे में शासनादेश जारी।
  • 18 से 28 मई तक चयनित अभ्यíथयों से ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
  • 27 से 31 मई के बीच अभ्यíथयों को काउंसलिंग के लिए जिले आवंटित किए गए।
  • 03 जून से जिलों में काउंसलिंग शुरू हुई और इसी दिन लगी रोक.

ये हैं विवादित प्रश्न

1- ‘शैक्षिक प्रशासन उपयुक्त विद्याíथयों को उपयुक्त शिक्षकों द्वारा समुचित शिक्षा प्राप्त करने योग्य बनाता है जिससे वे उपलब्ध साधनों का उपयोग करके अपने प्रशिक्षण से सवरेत्तम को प्राप्त करने में समर्थ हो सकें’ यह परिभाषा दी गई है-

1. एस. एन. मुखर्जी द्वारा 2. कैम्बेल द्वारा 3. वेलफेयर ग्राह्य द्वारा 4. डा. आत्मानंद मिश्र द्वारा

2- ‘नाथपंथ’ नामक सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?

(1) मत्स्येंद्रनाथ ( 2) गोरखनाथ (3) श्रीनाथ (4) बासव

3- नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक इनमें कौन थे?

(1) गोरखनाथ (2) महानाथ (3) चर्पटनाथ (4) नेमिनाथ

4- निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजिक प्रेरक है?

(1) आत्मगौरव (2) गौरव (3) भूख (4) प्यास

5- इनमें से भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?

(1) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (2) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (3) डॉ. बीआर अंबेडकर (4) प्रो. एचसी मुखर्जी