Header Ads

शिक्षकों को 1 जुलाई से स्कूल जाना होगा अनिवार्य, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

शिक्षकों को 1 जुलाई से स्कूल जाना होगा अनिवार्य, होगी वीडियो रिकॉर्डिंग

एनबीटी लखनऊ : 01 जुलाई से स्कूलों में शिक्षकों को जाना होगा अनिवार्य, पर क्लास में बच्चे नहीं होंगे। वह पहले की तरह ही पढ़ाएंगे और इसकी विडियो रेकॉर्डिंग स्टूडेंट्स और अभिभावकों को भेजी जाएगी।
ऐसा प्रस्ताव डी.आई.ओ.एस. मुकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारियों के संग हुयी बैैठक में लिया गया । डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के पढ़ाने की विडियो रेकॉर्डिंग स्टूडेंट्स या अभिभावक को वॉट्सऐप की जाएगी। इसके अलावा स्वयं प्रभा चैनल को सभी डीटीएच पर लॉन्च किया जाएगा। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए इंटरेक्टिव सेशन की शुरुआत करने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
पेयर ग्रुप बनाकर होगी पढ़ाई
स्टूडेट्स का पेयर ग्रुप बनवाया जाएगा, जिसमें बच्चे स्मार्टफोन के जरिए अपने दूसरे साथी से पढ़ाई गई सभी जानकारी साझा करेगा। साथ ही सभी स्कूलों के प्रेंसिपल रोज शिक्षक द्वारा स्टूडेंट्स को पढ़ाई गई सारी जानकारी रखेंगे। डीआईओएस व अन्य अधिकारी हर एक स्कूल का निरीक्षण करेंगे।