Header Ads

CBSE ने छात्रों को दी बड़ी सुविधा: छूटी बोर्ड परीक्षा कहीं भी दे सकेंगे छात्र

CBSE ने छात्रों को दी बड़ी सुविधा: छूटी बोर्ड परीक्षा कहीं भी दे सकेंगे छात्र

सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर छात्रों को एक और राहत देने का फैसला किया है। बची हुई बोर्ड परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच होनी हैं लेकिन जो छात्र इस बीच दूसरे जिलों में चल गए हैं, उन्हें नजदीक में ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराया जाएगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह पता चला है कि कोविड-19 के प्रसार और लॉकडाउन के कारण स्कूलों के बंद हो जाने के कारण काफी छात्र अब उस जगह मौजूद नहीं हैं, जहां से वे पिछली परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे। इनमें से कई छात्र-छात्राओं के लिए हो सकता है कि पुराने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना मुश्किल हो।


स्कूल से संपर्क में रहें ृपरीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने स्कूलों के संपर्क में रहें और जैसे ही सीबीएसई अधिसूचना जारी करे, इस संबंध में अपना आवेदन दर्ज कराएं।