Header Ads

शिक्षकों ने महंगाई भत्ते पर रोक को वापस लेने की मांग की

शिक्षकों ने महंगाई भत्ते पर रोक को वापस लेने की मांग की

राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों और शिक्षकों के महंगाई भत्ता पर भी रोक लगा दी गई है इस फैसले से शिक्षकों में काफी रोष फैल गया है। 

तिलकपाल जी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक द्वारा संयुक्त ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को भेजा गया है जिसमें बताया गया है कि बेसिक शिक्षक अपनी स्वेच्छा से विगत माह में 1 दिन का वेतन दे चुके हैं। 
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से अप्रैल ,मई व जून महीने के वेतन में भी 1 दिन का वेतन और अधिक आवश्यकता होने पर पूरे वर्ष में 1 दिन का वेतन देने की मंजूरी दी गई है। इतना होने पर भी महंगाई भत्ते पर रोक लगाना शिक्षकों पर कुठाराघात करने समान है।