Header Ads

69000 भर्ती की मेरिट के साथ तय होगा जिला

69000 भर्ती की मेरिट के साथ तय होगा जिला

सफल अभ्यर्थियों की ओर से
ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरण
के अनुसार शैक्षिक गुणांक एवं
वरीयता के अनुसार जिले का आवंटन
होगा। 31 मई को मेरिट जारी होने के
साथ अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा
कि उन्हें कौन सा जिला आवंटित
किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने
स्पष्ट कर दिया था कि काउंसलिंग में
शामिल होने का मतलब यह नहीं कि
शिक्षक पद पर आपका चयन हो
गया। पहले चरण में 69 हजार
अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में
शामिल किया जाएगा। खाली पदों के
लिए दूसरे चक्र में काउंसलिंग के
लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।