Header Ads

इलाहाबाद हाईकोर्ट से 69000 अभ्यर्थियों को अंतरिम राहत नहीं, सुनवाई छह जुलाई को: वहीँ लखनऊ खंडपीठ में कल होगी आगे की सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट से 69000 अभ्यर्थियों को अंतरिम राहत नहीं, सुनवाई छह जुलाई को: वहीँ लखनऊ खंडपीठ में कल होगी आगे की सुनवाई

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए सवालों के गलत उत्तर को लेकर दाखिल याचिकाओं पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
याचिका सुनवाई के लिए छह जुलाई को पेश करने का निर्देश दिया है। फिलहाल कोई अंतरिम राहत नहीं दी है।

वहीँ  लखनऊ कोर्ट में उत्तर कुंजी विवाद पर कल से सरकार रखेगी अपना पक्ष
 इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सहायक शिक्षक के 69 हजार पदों पर भर्ती मामले में उत्तर कुंजी के विवाद को लेकर दाखिल दर्जनों याचिकाओं पर अगली सुनवाई एक जून को निर्धारित की है। अगली सुनवाई से महाधिवक्ता सरकार का पक्ष अदालत के सामने रखेंगे। यह आदेश जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने रिषभ मिश्र व दर्जनों अन्य की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए पारित किया।