Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी आज होगी जारी, दोपहर बाद वेबसाइट पर देख सकेंगे उत्तरकुंजी

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी आज होगी जारी, दोपहर बाद वेबसाइट पर देख सकेंगे उत्तरकुंजी

69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती को
उत्तरकुंजी शुक्रवार को जारी कर दी
गई। परीक्षा नियामक कार्यालय की
ओर से स्पष्ट किया गया कि अंतिम
आंसर की वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in/ पर
शनिवार को दोपहर बाद देखी जा
सकती है। इसके अलावा शासन के
विशेष सचिव देव प्रताप सिंह की
ओर से परीक्षा नियामक प्राधिकारी
को एक पत्र जारी कर कहा गया है
कि 69 हजार शिक्षक भर्ती का
परिणाम भी जारी कर दिया जाए।
ऐसे में अब उम्मीद जगी है कि जल्द
ही परिणाम भी जारी हो सकते हैं।

69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए
परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई
थी। इसके बाद परीक्षा नियामक की
ओर से उत्तरकुंजी जारी करके
परीक्षार्थियों की आपत्ति ले ली गई
थी। परीक्षार्थियों की आपत्तियों का
निस्तारण करने के बाद सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर
से शुक्रवार को अंतिम उत्तरकुंजी
जारी की गई। लगभग डेढ़ वर्ष से
ठप 69 हजार सहायक अध्यापक
भर्ती को लेकर छह मई को कोर्ट के
फैसले के बाद तेजो आ गई है।
सरकार को ओर से तय मानक
सामान्य वर्ग के लिए 65 फीसदी
और आरक्षित वर्ग में 60 फीसदी
क्वालिफाइंग अंक पर अंतिम मुहर
लगाई गई थी। ब्यूरो