Header Ads

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 20 से ज्यादा कोरोना मरीजों वाले जिलों में तैनात होंगे दो नोडल अफसर

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 20 से ज्यादा कोरोना मरीजों वाले जिलों में तैनात होंगे दो नोडल अफसर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में 20 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं वहां दो नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके लिए वरिष्ठ आईएएस अफसर व मेडिकल ऑफिसर को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।
आईएएस अफसर जिले की प्रशासनिक कमियों को दूर कर बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाएंगे जबकि मेडिकल अफसर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की जिम्मेदारी होगी। नियुक्त किए गए दोनों ही अफसर जिलाधिकारी व सीएमओ के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे।

मुख्यमंत्री ने ये आदेश अफसरों संग लॉकडाउन की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों की घनी आबादी वाले इलाकों व मंडी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जाए। क्वारंटीन सेंटर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करवाएं।

मुख्यमंत्री ने क्वारंटीन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में पूल टेस्टिंग भी करवाएं।