Header Ads

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज रात 12 बजे से 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज रात 12 बजे से 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

PM Narendra Modi To Address Nation Speech Today Live Updates COVID 19 Coronavirus News in Hindi: Prime Minister Narendra Modi

खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने मंगलवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम ने लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।

लाइव अपडेट

08:15 PM, 24-MAR-2020

आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं: पीएम

आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है।

लॉकडाउन 21 दिन का होगा: पीएम

इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा।
08:13 PM, 24-MAR-2020

देश को आर्थिक कीमत उठानी पड़ेगी: मोदी

निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
08:13 PM, 24-MAR-2020

पूरे देश में लॉकडाउन: मोदी

देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है।
08:12 PM, 24-MAR-2020

आज रात 12 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन

आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है।
08:10 PM, 24-MAR-2020

लॉकडाउन को गंभीरता से लें

साथियों, पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है। राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।
08:09 PM, 24-MAR-2020

लापरवाही हमें मुश्किल में झोंक देगी: पीएम

कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच,  आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी।
08:08 PM, 24-MAR-2020

सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र विकल्प: मोदी

कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है।
08:07 PM, 24-MAR-2020

कोरोना से बचने का कोई तरीका नहीं: पीएम

कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा।
08:06 PM, 24-MAR-2020

प्रभावी मुकाबले का एकमात्र विकल्प बताया

इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है।
08:05 PM, 24-MAR-2020

समर्थ देशों को भी महामारी ने बेबस किया: मोदी

साथियों, आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है।
08:04 PM, 24-MAR-2020

जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया: मोदी

एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं।
08:03 PM, 24-MAR-2020

हर कोई इस घड़ी में साथ आया: पीएम

बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया। 
 
08:02 PM, 24-MAR-2020

नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों कहकर पीएम ने शुरू किया संबोधन

नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियों 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया।
07:55 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : पीएम ने जमाखोरी ना करने की दी थी सलाह

घबराकर खरीदारी न करें, सामान संग्रह करने की होड़ न लगाएं। हम दूध और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कभी नहीं रोकेंगे। जैसे आप सामान्य रूप से खरीदारी करते हैं वैसे ही करें।
07:52 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : पीएम ने की थी अर्थव्यवस्था पर बात

इस महामारी का अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा है। इसके लिए सरकार ने सभी से जानकारी लेने के लिए कोविड-19 टास्क फोर्स का गठन किया है। ये टास्क फोर्स इस महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करेगा।
07:46 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : मोदी ने कहा था- अस्पतालों पर अनावश्यक दबाव ना बढ़ाएं

हमें देखना है कि हम अस्पतालों पर अनावश्यक दबाव ना बढ़ाएं। रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल के लिए न जाएं। ऐसी सर्जरी जो आगे बढ़ सकती है उसे आगे बढ़ा दें।
07:43 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : पीएम ने कहा था- कोरोना सेनानियों को सम्मान दें

कोरोना सेनानियों को सम्मान दें, वे जो साफ-सफाई और जरूरी कामों में लगे हैं। जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं वो अपने साथ और अपने लिए काम करने वालों का ध्यान रखें। उनका वेतन न काटें।
07:39 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : ताली या थाली बजाने के लिए कहा था

उन्होंने 19 मार्च को कहा था- हमें 22 मार्च को शाम 5 बजे ताली या थाली बजाकर, सायरन बजाकर सेवाभावियों का धन्यवाद करना चाहिए। हमारे परिवार में जो भी वरिष्ठ नागरिक हैं, 60-65 आयु वाले बुजुर्ग, आने वाले कुछ सप्ताह तक वे घर से बाहर न निकलें।
07:36 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : जनता कर्फ्यू की अपील की थी

मैं आज से जनता कर्फ्यू की मांग करता हूं। यानि जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू। 22 मार्च रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है। जनता कर्फ्यू हमें आने वाली चुनौती से भी तैयार करेगा।  
07:30 PM, 24-MAR-2020

19 मार्च को : पीएम ने जनता से मांगे थे कुछ सप्ताह

पीएम ने कहा था- मेरा सभी देशवासियों से आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। हो सके तो काम घर से ही करें।
07:18 PM, 24-MAR-2020

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज रात 12 बजे से 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

पीएम मोदी ने बीती 19 मार्च को किया था संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 19 मार्च 2020 को राष्ट्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने जनता से जनता कर्फ्यू का पालन करने और नवरात्र नौ आग्रह किए थे। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने तब क्या कुछ कहा था।