Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती आदेश गुणांक विशेष:- कमेंट में अपनी राय अवश्य दे एवं शेयर करें: रवि पाण्डेय की कलमसे....✍️

69000 शिक्षक भर्ती आदेश गुणांक विशेष:- कमेंट में अपनी राय अवश्य दे एवं शेयर करें: रवि पाण्डेय की कलमसे....✍️

सभी अभ्यर्थियों को आपके छोटे भाई रवि का नमस्कार🙏
69000 शिक्षक भर्ती एक लंबे अंतराल के बाद माननीय द्वय न्यायाधीश की बेंच में विगत #3_मार्च को रिर्जव हुआ था। जो कि सर्वविदित है।
आप सभी से अनुरोध है किसी के दावे पर उतना ही विश्वास करें जितना आप मौसम पर करते है। कब मौसम पलट जाए और कब स्थिति बदल जाये कोई नही जाता वैसे ही महज एक अनुमानित दावा लोगो के द्वारा आपके सामने परोसा जा रहा है।
आप भी अपने मन मे उठ रहे उदगार को शांत करने हेतु आने वाले हर उस सूचना को आगमी आदेश से जोड़ के देखने लगते है। जो कि हर एक 69000 पीड़ित व्यक्ति की व्यथा है।

⚖️® #आदेश_आने_की_प्रक्रिया????®
माननीय न्यायालय अपने आप मे स्वतंत्र होता है ऐसा सर्वविदित है उसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नही होता है किसी का नही मतलब किसी का नही.....
■● माननीय न्यायालय #3माह_तक बिना किसी सूचना के सुरक्षित आदेश जो रिजर्व रख सकता है।
■● 3 माह बाद भी कोर्ट बाध्य नही है उस आदेश को सुना दे।
■● माननीय न्यायालय में #CJ से 3 माह बाद जल्द आदेश सुनाने हेतु प्रार्थना की जा सकती है। (उस कंडीशन में भी कोर्ट बाध्य नही है।)
■● माननीय न्यायालय अपने विवेक अनुसार सबसे ज्वलंत मुद्दों पर त्वरित गति से अपनी प्रतिक्रिया देता है।
■● #69000_शिक्षक में माननीय कोर्ट को शिक्षकों की कमी,सर्वोच्च न्यायालय के 6 माह आदेश अन्य बिंदुओं के साथ जल्द आदेश देने हेतु निवेदन हुआ था।
■★◆ कोर्ट को अगर मामला संजीदा लगा तो जल्द या जब कोर्ट को लगे फैसला आ सकता है।
========★==========★==========★======
                  #उम्मीद_कब_®#तक_आदेश_की
========★==========★==========★======
⚠️ आदेश कब तक आएगा यह सिर्फ अनुमान पर आधारित है कृपया इसे दावा न समझे।
होली की छुट्टी करीब 10 दिन में उम्मीद है कुछ आदेश लिखा गया होगा। और
● हाइकोर्ट की एडवाइजरी जारी हुई है जिसके आदेश के क्रम में सिर्फ मुख्य मुद्दे ही कोर्ट में सुने जाएंगे।
● अधिक वर्कलोड केस का नही लिया जाएगा आगमी 2 अप्रैल तक।
● उम्मीद है अप्रैल प्रथम सप्ताह तक आदेश से संबंधित कोई सूचना मिल जाएगी। ऐसी प्रबल उम्मीद है।
● अगर बहुत जल्द हुआ तो 25 मार्च के बाद अन्यथा अप्रैल के किसी भी सप्ताह में आदेश आने की संभावना होगी। (कोई दावा नही है।🙏)
⛔ किसी को सिर्फ पोस्ट लिख के खुश करने का उद्देश्य न मेरा कभी रहा है न कभी होगा वास्तविक स्थिति जस अवगत करा देना बस पोस्ट का उद्देश्य होता है आगे का निर्णय आप सब स्वयं आंकलन करे-®@√!
========★==========★==========★======
        ⛔ #कितने_अभ्यर्थी_®#सफल_होंगे????⛔
========★==========★==========★======
4.10 लाख अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग किये थे। कई बिंदुओं का एक मेल होने के बाद अंत मे एक ग्राफ दिखता है जो कुछ तथ्यों पर आधारित होता है।
निम्न बिंदुओं का आधार होगा ये नीचे की पोस्ट

1️⃣ #69000_शिक्षक_भर्ती टी ई टी से उच्च स्तर का प्रश्न पत्र था।
2️⃣ #टेट_2018 के बाद #बीएड_एव_बीटीसी_2015 बैच के अभ्यर्थियों को समय बहुत कम मिला था टेट-2018 vs 69000 शिक्षक भर्ती।
3️⃣ तुरन्त संपादित #68500_शिक्षक_भर्ती के सफल अभ्यर्थियों (बीटीसी-2014 बैच) का लगभग 70% का आवेदन  69k में करना क्योंकि 68500 पर CBI जाँच चल रही थी भर्ती रद्द करने का अंदेशा था।
ये 3 बिंदु इस भर्ती के सबसे निर्णायक एव सबसे पेचीदा पहलू है जिसे हर एक छात्र सही तरीके से नही देख पाता।
बिंदुवार क्रमवार.... डाटा के हिसाब से आंकड़े प्रस्तुत है---®@√!

1-आज तक जब तक प्राथमिक का टेट आयोजित होता था तो अधिकतम सफलता का ग्राफ #14_प्रतिशत होता था।
(टेट-2016 में-- 11.38%  टेट-2017 में--13.54%)

★■ #अबकी_बार जब संख्या अधिक हुआ बीएड को शामिल किया गया तो प्राथमिक का रिजल्ट पहली बार 33% बना आज तक के इतिहास में।
इसमें भी कुछ बिंदु निम्न है---
A)◆● टेट रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों के 100% का 25-30% छात्र ही 90,100,105,110,115++ वाले होते है।
◆● 70-75% वे छात्र सफल होते है जो बाउंड्री पर सफल होते है और कटेगरी में... अंक क्रमश 82,83,84,85,86,87,88,89,90
ये स्थिति तब होती है जब महज 5 विषय का पेपर और वह भी वो विषय जिसे आप बीटीसी या बी एड में 2 साल पढ़े रहते है।
आकलन स्वयं कर ले कि 150 अंक के पेपर में 30-30 का 5 सेक्शन और हर सेक्शन में 30 में लगभग 50% औसत प्रश जो हर अभ्यर्थियों को आते है।
50% मतलब 15 प्रश्न 15×5= 75 अंक कटेगरी को चाहिए होते है सिर्फ अगले 75 में से 7 अंक और वही पासिंग स्थिति को खींच के 82,83,84,85,86,87 वाले ग्राफ में पहुँचा देता है।
#सिर्फ आपको वास्तिवक परिस्थितियों से अवगत करा रहा हु क्योकि #टेट-2015 से टेट-2019 को और 68500 एव 69000 शिक्षक भर्ती को अपने सामने एक एक बिंदुओं पर देखा हु।

★■ #टेट_2018 में सफल कुल 33% अभ्यर्थी में से 7-8% अभ्यर्थी या तो पहले से टेटधारी थे या उनको सिर्फ टेट का पेपर देखना था।
मतलब वास्तविक में टेट 2018 का भी पारिक्षफल 24-25% औसत रहा जो 69000 के लिए वास्तिवक अभ्यर्थी प्रतिभाग करने वाले थे।
========★==========★==========★======
    ⛔ #बीटीसी_शिक्षामित्र_® #की_दावेदारी????⛔
========★==========★==========★======
#69000_शिक्षक_भर्ती में बीटीसी शिक्षामित्र मिला के कुल अधिकतम संख्या 15,000-16,000 होगी जिसका डाटा बिंदुवार नीचे दिया जा रहा है।

★बीटीसी-2014 बैच में 41000 कुल छात्र थे और लगभग सफल छात्र 35000 जिसमे से सबसे सफल बैच रहा जिसके 90% छात्र 68500 में चयनित हो गए।

★ प्रबल दावेदार बीटीसी-2015 बैच जो इस 69k में है उनमें से वही अभ्यर्थी दावेदार होगा जो परीक्षा के विज्ञापन के समय समस्त शैक्षिक योग्यता रखता हो।

बीटीसी-2015 का अकड़ा----

■■ कुल छात्र-- 49,658 (जो 4th सेम पास थे और अगर टेट सफल हो तो 69k में प्रतिभाग कर सकते है।)
■■ 49,658 का 33% == 16,388

16,388 यही बीटीसी-2015 की वास्तविक संख्या है जो 69000-शिक्षक भर्ती में शामिल है।

       16,388 (बीटीसी-2015 बैच)
    + 04000 (बीटीसी-2014,2013)
----------------------------------
      20,388 (कुल बीटीसी-69000 में)
-----------------------------------

20,388 का अगर 50% भी रिजल्ट रहा तो संख्या बीटीसी की जो कॉउंसलिंग में प्रतिभाग करेगा सिर्फ बीटीसी का 

#10200_बीटीसी_अधिकतम_संख्या_होगी ये डाटा 💯% आंकड़े पर आधारित है।

#3000_शिक्षामित्र_लगभग_सफल होंगे।

बीटीसी + शिक्षामित्र मिला के कुल संख्या 

13,000- 15,000 के बीच होगी।

========★==========★==========★======
            ⛔ #बीएड_की_®-#दावेदारी????⛔
========★==========★==========★======
टेट-2018 में सबसे ज्यादा सफल अभ्यर्थी बीएड ही थे जिनकी संख्या करीब 2,67000 थी।
ऊपर डाटा दे चुके है ये संख्या किस हिसाब से आती है जब 5 विषय मे सिर्फ 82 अंक लाने हो और 75 आ रहे हो 75 न आ रहे हो तो सिर्फ 7 अंक दूर कैसे क्या आप सब जाने।...

■◆ फिर भी अगर बी एड का रिजल्ट 2,67000 का 30% रहा जबकि रहेगा नही न ही बीटीसी का इतना होगा।

267000 का 30% == 80,100 अभ्यर्थी।

80,100 बीएड सफल छात्र का अगर 20% छात्र का भी भी गुणाक 70% से ऊपर होता है तो
बीएड में 70++ गुणाक वाले बच्चे 16,000 होंगे।

® विशेष:- सारा खेल 60 गुणाक से 70 गुणाक के बीच खेला जाएगा वो भी तब जब सब अधिकतम होगा मतलब 

जब अधिकतम 1,00,000 अभ्यर्थी सफल होंगे तब ये उपरोक्त आंकड़ा आपके सामने है।
========★==========★==========★======
            ⛔निष्कर्ष-सफल-®-अभ्यर्थी-गुणाक⛔
========★==========★==========★======
■ध्यान दे 4.10 लाख जो फॉर्म पड़े ये वाजिब अभ्यर्थी नही थे जो समस्त मानक शिक्षक बनने हेतु रख रहे है।

■4,00,000 का औसत 25% भी रिजल्ट आता है तो 1,00,000 अभ्यर्थी होंगे सफल (आंकड़ा ऊपर दिया गया है जो वाजिब है।)

■ 1,00,000 सफल अभ्यर्थी में 68,500 के करीब 15,000 छात्र होंगे जो नौकरी कर रहे है।
(चुकी 68500 में कॉउंसलिंग के समय करीब 4700 लोगो ने कॉउंसलिंग छोड़ी थी जबकि उससे पहले सिर्फ 5,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हुई थी यहाँ तुरन्त 68500 संपन्न हुई है)

■ 5,000 ऐसे छात्र सफल होंगे जिनके पास योग्यता नही होगी। (टेट,सेम बीएड बीटीसी मिला के)

■ 10,000 अन्य परीक्षाओं के टीजीटी,एलटी ग्रेड ,KVS, नवोदय,समीक्षा अधिकारी,pcs, अन्य उच्च परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी।

®💯% कुल मिला के...
       1,00,000 - 30,000 = 70,000 जो कॉउंसलिंग में प्रतिभाग करेंगे।

सामान्य का गुणाक --- 62-63 +++
ओबीसी का गुणाक --- 60-61 +++
एससी/एसटी का गुणाक- सिर्फ पास

सारे आकड़ो का आधार अब तक कि हुई गतिविधियों पर आधारित है अगर किसी को कोई अशुविधा हो उसके लिए माफ करे।
यह कोई दावा नही सिर्फ और सिर्फ अनुमान है। 
💯% स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयाश हुआ है। फिर भी किसी त्रुटि के लिए माफी चाहते है।

#मैं_व्यक्तिगत_2014_बैच_से_हु और कुछ अन्य मित्र और अनुज जिनके कंधों पर बीटीसी प्रदेश स्तर पर कोर्ट में पैरवी किया उनका धन्यबाद।
धन्यवाद ज्ञापित--- #विकास_वर्मा_राघवेंद्र_सोमवंशी_आयुष_दुबे_प्रमोद_पाठक_दिनेश_सिंह_यादव_सर्वेश_प्रताप_सिंह_सुनील_कुमार #शिवेंद्र_प्रताप_अतुल_बाजपेई_रजनीश_दुबे

®विशेष:- आप सब से अनुरोध है किसी के व्यक्तिगत जीवन से न खेले आपकी लड़ाई विचारों की हो सकती है लेकिन कुटिल मानसकिता की नही आप एक शिक्षक बनने जा रहे आप पर 10 लोगो की निगाह होगी।
काम वो करना चाहिए कि सामने पड़ने पर नजर मिला सके।

शेष फिर कभी........
#व्यक्तिगत_पेज_पर_सारी_सूचना_उपलब्ध_रहती_है_आगे_शेयर_कर_दे_अन्य_को_जानकारी_मिल_सके_अगर_आपको_सही #मेरे_विचार_सही_लगते_हो_तो

   #आपका_अपना_भाई
       #रवि_पाण्डेय
 ✍️★®@√! P@πd£¥★