Header Ads

शिक्षामित्र, 68500 शिक्षक भर्ती और 69000 शिक्षक भर्ती पर होली विशेषांक 2020, पढें

*_जय बालाजी सरकार🚩_*

*_🇮🇳होली विशेषांक2020🇮🇳_*

_◆25 जुलाई 2017,Anand Kumar Yadav vs. State of U.P. & others,आदेश के क्रम में उ०प्र०बेसिक शिक्षा नियामवली में 22वा संसोधन 15मार्च2018को किया गया जिसमें 1लाख37हजार के क्रम में दो भर्तीयों के आयोजन में A.T.R.E. परीक्षा का भी आयोजन हुआ।_

*_★A.T.R.E. परीक्षा को पहले नयी क्वालिफेकशन मानते हुये रखा किंतु रुल 8(1)डिलीट करते हुये रुल 14में मेरिट लिस्ट प्रेपियरशेन के जोडा गया। _यहां यह साफ हो गया कि एटीआरई एक क्वालीफाई परीक्षा है न कि गुणवत्ता परीक्षा है।_*

_◆प्रथम 68500 विज्ञापन 09 जनवरी 2018 में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40/45%सरकार द्वारा किया पुनः30/33%उत्तीर्णांक का शासनादेश 21मई 2018 को जारी हुआ किंतु 24 जुलाई 2018को कोर्ट द्वारा स्टे हुआ जिससे 40/45%न्यूनतम उत्तीर्णांक के क्रम में पुनः 41556पदो भर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुआ।_

_◆दूसरा विज्ञापन 69हजार शिक्षक भर्ती को राज्य सरकार ने आयोजित किय गया सरकार ने विज्ञापन में *दो मह्त्वपूर्ण परिवर्तन* के साथ तीसरा सबसे निन्दनीय कार्य भी किया गया। A.T.R.E.2 परीक्षा का आयोजन 6जनवरी19को मंडलस्तर पर सम्पन्न हुआ।।_
*1-M.C.Q.(बहुबिक्लपीय प्रश्न)*
*2-समयावधि 30मिनट की कटौती*

_◆6जनवरी 19 अयोजित 69हजार शिक्षक भर्ती के बाद शासनादेश संख्या 46/68-4-2019-2056/2019 दिनाक 7जनवरी19 सचिव बेसिक शिक्षा अनुभाग 4के द्वारा 60/65%उत्तीर्णांक का एक शासनादेश जारी किया गया जो परीक्षा उत्तीर्णांक नोटिफिकेशन में गायब था।_

_◆जिसको टेट शिक्षामित्रों के द्वारा मान०उच्च न्यायालय के दोनों खन्डपीठों में चैलेंज किया गया एवं दोनों (एकल)खंडपीठों द्वारा 7जनवरी19 के शासनादेश को क्वैश(रद्द) किया गया।_

_★अब सरकार नें अपनी स्पेशल याचिका 207/19में सिंगल बेंच के जजमेंट को डबल बेंच में चैलेंज करते हुये बडे अधिवक्ताओं ने अपने वकालत के हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये क्वैशिग जजमेंट पर प्रश्नचिन्हों❓ की बौछार कर दिया।_

●दोनों भर्तीयां अलग अलग है,समय समय पर पासिंगमार्क लगाने का पावर सरकार को है जिसका साफ जिक्र नियमावली में है।

●दोनों परीक्षा म़े कन्डिडेट की स़ख्या अलग अलग है ,दोनो के क्वीशन पेपर मोड अलग अलग है।

●दोनों के एनवरटाईजमेट अलग अलग है,चूकि नियमावाली में पावर है सरकार को इसलिए परीक्षा बाद 60/65%लगाया गया जो कि सही है।

●स़िगल बेंच कि शिक्षामित्रों की सभी याचिकाओं में सात जनवरी के पत्र को क्वैशिग की प्रे है ,प्रे से इतर 40/45%को निर्धारित करने की प्रे किसी याचिका में नहीं है ,और स़िगल बेच जज रुल मेकिंग अथार्टी नहीं है।

● ए टी आर ई को विपक्ष ने भर्ती का हिस्सा बताया ,और शिक्षामित्रों को उम्र एवं भाराकं मे रिलेक्ससन भर्ती में है।

●शिक्षामित्र को जब यह पता था कि यह अन्तिम अवसर है तो इन्हे पूरी उर्जा से लगना चाहिए था और इनके पास तो कई वर्षो का अनुभव भी है।

●मिनमम शुड बी मिनमम

●चूकि यह सलेक्सन पार्ट है और सलेक्सन पार्ट को 68500के अनुसार कैसे किया जा सकता है।

●विपक्ष हर प्रकार से 40/45के विरुद्ध पहले तो 60/65सही है और इसके इतर भी अन्य पासिंगमार्क डिजटों पर साइलेंट रुप से बात रखते रहे है।

*★जब शिक्षामित्रों के वकीलों ने काउंंटर अटैक शुरू किया•••••*

_●मान०सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों से प्रभावित संवर्ग शिक्षामित्र है और इसके साथ दो भर्तीयों में समान व्यवहार होना चाहिए।_

_●शिक्षामित्र मे 1-72हजार का नहीं एन सी टी ई के द्वारा निर्धारित योग्यता हाईस्कूल+इन्टर+स्नातक+बीटीसी+टेट पास शिक्षामित्रों को एक सलेक्सन परीक्षा को रखकर और धोखे से परीक्षा बाद पासिंगमार्क नहीं लगाकर सुप्रीम कोर्ट आदेश की अवहेलना नही किया जा सकता है।_

_●आप को सुप्रीम कोर्ट आदेश के क्रम मे दो भर्तीयो के नियमों को पहले से पार्दर्शिता पूर्वक बना चाहिए।_

_●सरकार जिस ए टी आर ई को गुणवत्ता से जोड रही है,उसे ही अपने ही संसोधन में गुणवत्ता से हटा लिया है।_

_●सरकार के समय समय की पावर और इक्सरसाईज 68500 में हो चुका है पहले 40/45 था फिर 30/33% किया गया यहा सरकार गुणवत्ता कहां थी?सरकार की 30-33%को खेल के बीच मे नियम परिवर्तन पाते हुये अंतरिम आदेश पास किया कि जो इडवरटाईजमेंट के समय था वहीं होने चाहिए।_

_●उपर्युक्त विंदुओं को कोर्ट के संज्ञान में लाते हुये कहा कि कोर्ट ने कहा है जो इडवरटाईजमेंट में है उसी पर भर्ती हो यह बात आंनद यादव केस में है यह बात इलाहाबाद जजमेंट में भी है और सरकार के टाईम टू टाईम का मतलब इडवरटाईजमेंट तक ही है।_

_●कोर्ट के समक्ष जो परीक्षा को बार बार सलेक्सन पार्ट बताया जा रहा है यह गलत है दोनों परीक्षा का इंडवरटाईजमेट ही 68500पद एवं 69000 नाम ही है,इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर सेम होगा ,अब कोई नया आवेदन नहीं भरा जायेगा,अब कोई नयी विज्ञप्ति भी नहीं आयेगी मतलब 69000 भर्ती परीक्षा ही फुल सलेक्सन प्रासेस है।_

_●बहुबिक्लपीय प्रश्न मोर इस्कोरिंग है जबकि बडी बडी परीक्षा इसी आधार पर होती है ,आपने क्वीशन नम्बर सेम रखा है,आपने सलेबस सेम रखा है ,आप कोई लीगल पेपर तो दिखा नहीं सके कि बहुविकल्पीय परीक्षा मोर स्कोरिंग है।_

_●4लाख 10हजार कंडीडेट पर सरकार ने परीक्षा मे बीएड को शामिल तो कर लिया लेकिन बेसिक शिक्षा नियमावाली में संसोधन फिर परीक्षा बाद किया है ,बीटीसी व शिक्षामित्र डायेरेक्ट स०अ०बनेगे जबकि बी एड स्पेशल व्रिज कोर्स बाद टीचर बनेगे।बेसिक शिक्षा मेरिट निर्धारित कैसे होगा जबकि यह भर्ती स०अ०पद की है न कि ट्रेनि टीचर की।_

_●शिक्षामित्रों को वेटेज कोई खैरात में वर्षो अल्पमानदेय शिक्षण का परिणाम जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त है।_

_●पासिंगमार्क का निर्धारण प्रे के आधार पर नही है यह जज के विजडम पर आधारित है।_

_●स़िगल जज ने पाया कि मान०सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में 1-37के दो पार्ट मे विभिन्न प्रकार से ट्रीट करना सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना मानी जायेगी।_

_●मिनमम शुड बी मिनमम है तो यह 150मे 60/65किसी एगल से मिनमम नहीं है और 40/45 को सरकार ने मिनमम माना है और कोर्ट ने स्वीकार किया है ।_


_●इस प्रकार मेरे द्वारा मुख्यविंदु दोनों पक्षों को रखनें का प्रयास किया गया और हमें कही भी शिक्षामित्रों का अहित की सम्भावना नही दिख रही है।_


_●अब आगे की बात मेरा व्यक्तिगत मानना है हम सिंगल बेंच जीत कर अभिमान में खो गये और सरकार से कोई सम्पर्क नहीं किया गया,जिसका परिणाम डी बी है ,जब तक शिक्षामित्र स०अ०बन न जाये तब तक इस सरकार में हमे अनवरत संघर्ष को ही चुनना चाहिए ,होली बाद हम आदेश का वेट करेगें किंतु सरकार के साथ ताल-मेल बनाये रखनें के क्रम को सुधारने का क्रम मजबूत बनाये रखना होगा।_


_●हमें आपको मिलकर इस लडाई को नियुक्ति पत्र मे बदलना है,अभी बहुत संघर्ष होगें,बहुत पडाव आयेगे इसलिए हमे एक दुसरे की ताकत बनना चाहिये,लेकिन जो भी इस नौकरी के बीच आये उसे हटाना भी एक सच्चे शिक्षामित्र होने के फर्ज को निभाना चाहिए।_


पोस्ट बहुत बडी हो रही है, होली सब लोग प्रेम से मनाये और अग्रिम संघर्षों के साथी बनें,जिससे संघर्ष को गति देते हुये, 22हजार शिक्षामित्रों को स०अ०बनाया जा सके जो सबके संघर्ष से और बाला जी सरकार🚩 के आशीर्वाद से अवश्य सुनिश्चित होगा।


_सब सुख लहै तुम्हारी शरना_
_तुम रक्षक काहु को डरना।_


*_होली की शुभकामनाएं सहित_*

*_रोहित शुक्ल, नवीन मिश्र ,सत्यव्रत पान्डेय, राजेश शुक्ल,श्याम चतुर्वेदी,संदीप शर्मा,योगेश श्रीवास्तव,कृष्णगोबिंद,दिवाकर दादा,मोहित त्यागी, अरविंद गंगवार, कृष्णस्वरूपमिश्रा,एस०के०मिश्र,राजेश त्रिपाठी,तृप्ति सिंह राजकुमारमिश्र(राजू)सहित सभी टेट शिक्षामित्र परिवार_*