Header Ads

New Income Tax Slab: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 15 लाख तक की सालाना कमाई पर इनकम टैक्स घटा, यह अब यह होगा नया इनकम टैक्स स्लैब


New Income Tax Slab: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 15 लाख तक की सालाना कमाई पर इनकम टैक्स घटा, यह अब यह होगा नया इनकम टैक्स स्लैब


सरकार ने टैक्स रियायतों के जरिये बचत प्रोत्साहित करने की नीति खत्म कर दी है. इंडिया टुडे हिंदी के एडिटर अंशुमान तिवारी के मुताबिक, ‘टैक्स स्लैब में किए गए इस बदलाव के बाद अब बचत में गिरावट बढ़ेगी. क्योंकि जो रियाततें वापस ली गई हैं उसके तहत बीमा, मेडिक्लेम, छोटी बचत स्कीमों पर असर पड़ेगा. इस वजह से हाउसिंग भी प्रभावित होगी, अब होम लोन पर टैक्स छूट भी नई स्कीम का हिस्सा होगी. ब्योरे के लिए फाइनेंस बिल का इंतजार करना होगा’.



मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 15 लाख तक की सालाना कमाई पर टैक्स घटा


New Income Tax Slab....अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब...
5% - 2.5 – 5 लाख कमाई पर.
10% - 5-7.5 लाख कमाई पर.
15% - 7.5 – 10 लाख कमाई पर.
20% - 10 – 12.5 लाख कमाई पर.
25% - 12.5 – 15 लाख कमाई पर.
30% - 15 लाख और अधिक से ऊपर की कमाई पर.


मिडिल क्लास को बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में सरकार ने किया बदलाव।
टैक्स स्लैब को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. टैक्स पेयर्स को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब
5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा.
7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स देना होगा.
10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा.
12.5-15 लाख रुपये तक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा.