Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट:-जानिए आज क्या हुआ,मिली अगली डेट

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट:-जानिए आज क्या हुआ,मिली अगली डेट

69000 शिक्षक भर्ती लाइव कोर्ट अपडेट:- कट ऑफ मामले पर पल-पल की सुनवाई की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश
केस विवरण:- 
7.  SPLA  156-2019 
Court No. 1
👉कोर्ट नम्बर-1 में डेली लिस्ट में 7वें नम्बर पर लिस्टेड है। जिसकी सुनवाई अपने निर्धारित समय 12:30 बजे से होगी।
👉कोर्ट न० 1 बैठ चुकी है ,अपने 69000 केस की सुनवाई 12:30 से नियत है ।उम्मीद है की आज मिश्रा जी और Hn सिंह जी की बहस पूरी हो जाएगी।

👉 आज तय समय पर 12:30 PM पे होगी (संभावित) तब तक धैर्य और प्रतीक्षा करें उम्मीद H.N. सिंह साहब भी शुरू हो जाये आज।
👉 केस पासओवर 12:30 पर होगा
👉69000 केस की सुनवाई हुई शुरू 
👉मिश्रा जी अपनी शेष बहस पूरी रहे है ।
👉माननीय पंकज सर ने कहा आज complete kro मिश्रा जी,पंकज सर कुछ नया सुनाने को बोल रहे हैं।
👉फिर  वही पेपर पैटर्न पर बात कर रहे मिश्रा..
👉Ncte act par चर्चा करते मिश्रा जी
👉बीएड के 28 जून 2018के लेटर और rte एक्ट 23-1 के आधार पर बीएड की योग्यता की बात रखते हुए ,, atre में
👉एन सी टी ई इज फिक्स टू पावर मिननमम क्वालिफेकशन बट सेंटर गवर्नमेंट रिलेक्ससन टू क्वालिफेकशन
👉22अमेडमेट पर चर्चा, एनसीटीई ने मिनिमम क़वालीफिकेशन में ऐड तो किया लेकिन स्टेट ने नही
👉डिफरेंस बिटवीन ट्रेनी टीचर एंड असिस्टेंट टीचर
👉कोर्ट नाराज है, आप यह सब बोल चुके हो, पंकज सर रोक रहे है।
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
👉ये सब क्या नाटक कर रहे हो मिश्रा जी बाउ Nर बार वही आरग्यूमेंट कर रहे हो (पंकज सर)
👉5 बार इसी बात को कह चुके हो (पवार सर)
👉पुनः ट्रेनी टीचर का राग मिश्रा जी द्वारा छेड़ा जा रहा, जज रोकते हुए,It is too much,
Don't repeat your argument, it is 4th time,
👉बिना कुछ बोले जज साहब उठकर चले गए
👉कोर्ट उठ गई
👉अभी लन्च बाद केस सुना जाएगा या नही, अभी कुछ नही पता। पंकज सर गुस्सा होकर बीच मे चले गए।
👉माथुर सर कालिया सर दोनों कोर्ट आ गए हैं धैर्य रखें जल्द जानकारी दी जाएगी।
👉मिश्रा जी और जज साहब में हाट टाक हुआ है जिसपर जज साहब ने कहा कि आप बार बार वही रिपिटेड आर्गुमेंट कर रहे हैं जिसपर मिश्रा जी ने कहा नो सर these arguments r totally different from other part,इसी बात पर जज साहब झल्ला कर निकल गयें कोर्ट रूम से।
👉कोर्ट छोड़ के बीच मे ही उठ गए पंकज सर...बार बार की हिदायत के बाद भी रिपीट आर्गुमेंट मिश्रा जी द्वारा...*
👉अब कोर्ट लन्च बाद बैठेगी, सम्भवतः नए वकील अपना पक्ष रखेंगे।
👉अफवाहों से सावधान...🚩टीम रिजवान अंसारी का स्पष्टीकरण*
सीनियर एडवोकेट उपेंद्र मिश्रा ने अपना पक्ष 12:30 बजे से रखना स्टार्ट किया। आज उन्होंने NCTE एक्ट, 22 वाँ संसोधन और टाइम टू टाइम फिक्सेशन ऑफ पासिंग मॉर्क पर पॉइंट रखे। चूंकि लंच समय हो गया था इसलिए कोर्ट उठ गई है। आफ्टर लंच कंटिन्यू होगा। आज यू एन मिश्रा अपनी बहस समाप्त कर देंगे। इसके बाद एच एन सिंह साहब बहस प्रारम्भ करेंगे।
👉तब तक के लिए इंतजार करें।
👉सुनवाई नही चल रही है । कोर्ट no 1 नही बैठी है
👉मिली अगली डेट
👉अगली तारीख 25-फरवरी दिन-मंगलवार, समय 02:15
👉शेष आदेश आने पर..
👉 अगर तारीख में बदलाव हुआ तो अलग से सूचित किया जाएगा