Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: कटऑफ मामले में सुनवाई का सार, मिली अगली तारीख 03 मार्च

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: कटऑफ मामले में सुनवाई का सार, मिली अगली तारीख 03 मार्च

69000 शिक्षक भर्ती Live कोर्ट अपडेट: कटऑफ मामले में सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश, क्योंकि समस्त अपडेट इसी पोस्ट में नीचे दी जाएंगी।

केस विवरण
ADDITIONAL CAUSE LIST
COURT NO.  1
SPECIAL APPEAL
2. 156-2019
👉अभी Daily Cause List के केस सुने जा रहे हैं।
👉अब List of Fresh Cases सुने जा रहे हैं।
👉कोर्ट नंबर 1 में दो एडिशनल केसेस लगे हैं। जिनमें SPLA 156-2019 सीरियल नं 2 पर अपराह्न 02:15 से सुना जाएगा।
👉Lpमिश्रा सर आज रहेगे जारी बहराइच टीम के अनुसार लिखित भी उनका तैयार है उनकी तरफ से देरी न की जाएगी उम्मीद है कायम रहे अपनी बात पर.
👉अपडेट के लिए परेशान न केस शुरू होने पर अपडेट दी जाएगी।
👉bench baith chuki hai L p mishra court me aa gye.
👉मोस्ट सीनियर कालिया सर कोर्ट रूम में मौजूद।
👉69000 शिक्षक भर्ती केस शुरू, L P mishra ने शुरू की बहस।
👉Lp मिश्रा ने जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए।
👉कालिया सर डॉ साहब की बहस को ध्यानपूर्वक सुन रहे है!
👉LP JI जारी हैं, रिक्रूटमेंट प्रोसेस इसी के बाद शुरू होना है इसलिए यह भी पार्ट ऑफ सिलेक्शन प्रोसेस है ।
👉मिश्रा जी 33 पैरा  repeat कर रहे जज साहब टोके की ये सब कल आप बोले है।
👉रिक्रूटमेंट और सिलेक्शन में फर्क होता है (मिश्रा जी )
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
👉दोनों भर्तियां क्रमागत हैं lpमिश्रा
👉अपेक्स कोर्ट ने क्वालीफिकेशन तय कर दिया है।
👉परिहार सर भी कोर्ट रूम में मौजूद।
👉पुनः मिश्रा जी द्वारा...यह परीक्षा महज़ क्वालीफाईग है न कि इससे सेलेक्शन होना है तो इतना कटऑफ क्यो~~ डॉ साहब
👉रूल 14 के दोनों भागों को हम कंसीडर करेंगे :- पंकज सर, इसमें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का जिक्र है।
👉करुणेश सर पूछ रहे क्या 68500 में लिखित परीक्षा का नम्बर नही जुड़ा था।
👉पवार सर भी अपनी वीटो पावर दिखाते हुए 🔱मिश्रा जी से क्रॉस क्वेश्चन कर रहे है।
👉पार्ट ऑफ सेलेक्शन स्टार्ट हो चुका है।
👉148 पेज के ऑर्डर को ही आधार बनाकर बहस कर रहे हैं LP जी लगातार जिस से कोई भी कड़ा रिमार्क सीधा जज पर प्रश्नचिन्ह लगे ।
👉जल्द ही परिहार सर डायस पर होंगे मौजूद
👉1/12/2018 नोटिफिकेशन स्टार्ट
👉इसी नोटिफिकेशन में 22वें संशोधन का जिक्र है माय लार्ड।
👉कुरुणेश सर कह रहे कि जो कटऑफ है वो सबके लिए है आप कैसे कह सकते है कि शिक्षा मित्र उसपे नही पास है।
👉सभी कैंडिडेट के लिए कट ऑफ है न कि केवल आपके कैंडिडेट के लिए - पवार सर
👉NCTE के आधार पर लगातार पंवार सर हर तर्क को खारिज कर रहे हैं पर मिश्रा जी 1986 के नियम के आधार पर ट्रेंड और अनट्रेंड पर टिप्पणी कर रहे हैं ।
👉बीएड ncte की नोटिफिकेशन के अकॉर्डिंग है  कैसे कह सकते है कि नही एलिजिबल है -पवार सर
👉BTC के वकीलों द्वारा सभी बिंदु नोट किये जा रहे, जिसका जवाब रिजॉइंडर में दिया जाएगा।
👉20 मिनट से लगातार एलपी सर की बहस जारी*
👉2nd एटीआरई में एनसीटीई ने अलाऊ किया लेकिन रूल मेक ही नही किया स्टेट ने- मिश्रा
👉जब पास ही नहीं होगा मेरा शिक्षा मित्र तो वेटेज कहाँ से मिलेगा मिश्रा जी
👉रूल 14 पढ़ लो सब

👉बीएड एक ट्रेनी टीचर है जिसे सहायक अध्यापक के पद पर नही रख सकते ट्रेंड बिटीसी को नजरअंदाज नही किया जा सकता
👉अंततः मिश्रा जी भी घूम फिर के बी एड पर आ गए।
👉बी एड को NCTE ने शामिल किया--- कोर्ट
👉आपकी hypothesis का आधार क्या है ?? हो सकता है आपके सारे याचिकाकर्ता पास हो जाये फिर मानक अंक क्यों बदले जाएं :- पंवार सर
👉बिना पास हुए शिक्षामित्रों को वेटेज नही मिलेगा। शिक्षामित्रों के लिए आखिरी मौका- मिश्रा
👉करुणेश सर बोल रहे कि क्या कारण है कि आप जान रहे कि शिक्षा मित्र कम नम्बर पाए होंगे।
👉मिश्रा जी ने बोल दिया कि शिक्षामित्र काबिल नहीं है।
 नहीं ला सकते है 60/65
👉मिश्रा जी ये आर्ग्यू तो आप कल कर चुके हो
👉भावनात्मक पक्ष पर बहस करते हुए:-Lp mishra
👉बीएड एक ट्रेनी टीचर है जिसे सहायक अध्यापक के पद पर नही रख सकते- मिश्रा
👉Judge sahab again  " Mishra ji repeat nhi "
👉1.37 पर सिंगल भर्ती भी हो सकती थी, तब सभी शर्तें एक ही रहतीं।
👉137 हजार पर अपेक्स कोर्ट का आर्डर जिसमे सरकार ने पहली परीक्षा मे 68500 की भर्ती परीक्षा मे यदि 137000 हजार लोग उत्तीर्ण हो जाते तो सरकार भर्ती करती मात्र 68500 मे यदि शिक्षामित्र 2000 और उत्तीर्ण होते हुये भर्ती से वंचित हो जाते अपेक्स कोर्ट के आर्डर पर आप दुसरी भर्ती मे मौका मिलता तब उनका पासिंग मार्क क्या रहेगा ।
👉लेकिन Apex कोर्ट ने २ पार्ट में देने को कह- डॉक्टर साहब
👉एपन्डिक्स 1 जिसमे बीटीसी और शिक्षामित्रों की ही पात्रता है उसका कैलकुलेशन कोर्ट को समझाते हुए:- कुलभूषण जजमेंट
👉एक बार मे फिर 22वें संशोधन पर आपका ध्यानकर्षित करूँगा- मिश्रा जी
👉टेट में NCTE भी मिनिमम का अर्थ 90 अंक मानता है और हमेशा वह फिक्स रहता है बदलता नहीं यहां भी मिनिमम CAN not be anything, :- LP जी
👉मिनिमम की परिभाषा कोर्ट को बताते हुए मिश्रा जी।
👉Minimum can't be 60 Minimum can't be 65. Minimum means minimum
LP Mishara sir
👉शिक्षामित्रों ने NCTE के स्टैंडर्ड को एक बार पास किया हुआ है टेट के रूप में तो वह पात्र नहीं,योग्य नहीं यह कहना गलत है :-LP जी
👉किसी भी निष्कर्ष पर जाने से पहले ध्यान रखा जाए कि सिंगल जज ने हर बिंदु को कंसीडर करने के बाद ही 40 45% का फैसला दिया था :-LP जी
👉जज साहब ने स्पष्ट किया है हर अधिवक्ता के बिंदु को क्रमवार , हर दिनांक पर और पैरा के अनुरूप नोट किया गया है और आदेश में कोई बिंदु छूटेगा नहीं ।:- पंकज सर
👉LP कह रहे हैं-पेपर के बाद लगा सकते हैं लेकिन इत्ता ज्यादा?
👉LP G की बहस खत्म
👉नेक्स्ट डेट, 03-03-2020, समय 2:15
👉मिश्रा जी बहस पूर्ण
👉एल पी मिश्रा का पक्ष पूर्ण  होते हुए नई तारीख मिली
03-03-2020
👉डॉ एल पी मिश्रा जी की बहस समाप्त।🙏🙏🙏
अगली तारीख मुकर्रर मंगलवार 02:15 एस जी परिहार जी करेंगे शुरुआत।
👉L P MISHRA  जी का लिखित सबमिशन सबमिट हो गया।
नेक्स्ट डेट :-3/3/2020
2:15pm
👉3 मार्च 2:15 से केस रहेगा जारी । आफ्टर फ्रेश लगाने की अपील जज साहब ने ठुकराई । मिश्रा जी के सम्बंध में अभी संशय पर उम्मीद है परिहार सर रखेंगे उस दिन अपना पक्ष।
👉मिश्रा जी का रिटेन कॉपी मिलने पर बिंदु साझा कर लिए जाएंगे परेशान न हों बाकी अधिवक्ता खुद उनकी काट प्रस्तुत करेंगे .