Header Ads

महाहड़ताल की सूचना से पूरा शासन और प्रशासन सकते में आ गया है। सरकार के कुछ नुमाइंदे आप की हड़ताल को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के पत्र और हथकंडे अपनाने का कार्य कर रहे हैं । परंतु आपको कहीं से विचलित होने की जरूरत नहीं

महाहड़ताल की सूचना से पूरा शासन और प्रशासन सकते में आ गया है। सरकार के कुछ नुमाइंदे आप की हड़ताल को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के पत्र और हथकंडे अपनाने का कार्य कर रहे हैं । परंतु आपको कहीं से विचलित होने की जरूरत नहीं
जनपदीय शिक्षक साथियों ,
आपकी महाहड़ताल की सूचना से पूरा शासन और प्रशासन सकते में आ गया है। सरकार के कुछ नुमाइंदे आप की हड़ताल को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के पत्र और हथकंडे अपनाने का कार्य कर रहे हैं । परंतु आपको कहीं से विचलित होने की जरूरत नहीं है , हम अपना कोई भी  कार्य संपादित करने के लिए आकस्मिक अवकाश लेते हैं।
 इस बार हम लोग *सामूहिक अवकाश* लेकर अगर अपनी मांगों को प्राप्त करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं तो कौन सा अपराध कर रहे हैं ? 
यदि सरकार को इतनी ही चिंता है तो ऐसी स्थिति आने ही क्यों देती है ,
*5 सितंबर से लेकर के अभी तक पांच चरणों में आंदोलन हो चुका है* लेकिन इतनी संवेदनहीनता कभी नहीं देखी गई कि शिक्षक कर्मचारी हैरान है सड़कों पर उतर रहा है उसकी आवाज को सुनने के बजाय आवाज दबाई जा रही है । यह कैसी नीति और नियत है आप सभी विद्यालय से फरार नहीं हैं बल्कि आप अवकाश लिए हैं और अपनी मांगों के लिए दिल संकल्पित हैं आप लोग *21 जनवरी 2020 को समय 11:00 बजे  जिला *बेसिक शिक्षा कार्यालय में निर्भय और निश्चिंत होकर प्रतिभाग करें*। 
जय हिंद , जय शिक्षक और जय शिक्षक एकता