Header Ads

68500 शिक्षक भर्ती का हाईकोर्ट का आर्डर 69000 के लिये बहुत महत्वपूर्ण आर्डर साबित हो सकता है, जानिए कैसे!!!

68500 शिक्षक भर्ती का हाईकोर्ट का आर्डर 69000 के लिये बहुत महत्वपूर्ण आर्डर साबित हो सकता है, जानिए कैसे!!!

C/p
68500 के ऑर्डर में सुप्रीम कोर्ट का एक आर्डर विपक्षी ने दिया है Barot Vijaykumar Balakrishna इस ऑर्डर के अनुसार, परीक्षा के समय अभ्यर्थीयो को viva के लिये कोई कटऑफ(पासिंग मार्क्स) नही बताई गई थी,  बाद में अभ्यर्थियों के लिए एक अलग से advertisement जारी कर के viva के लिये कटऑफ निर्धारित किया जाता है। जिसको लेकर अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करते है। तब सुप्रीम कोर्ट ने अपने आर्डर में दो बात कही-
पहली बात या तो  बिना किसी कटऑफ के viva करवा लें, जो कि गलत होगा। क्योकि परीक्षा हुई है इसलिये कोई न कोई पासिंग मार्क्स जरूरी है।
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात जो सुप्रीम कोर्ट ने कही कि भर्ती बोर्ड एक अलग से पासिंग मार्क्स को लेकर विज्ञापन जारी कर सकता है, जो कि वैध है।और कोर्ट ने फेल अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज़ कर दिया। इसी याचिका का हवाला देकर 68500 में 30,33 की मांग की जा रही थी। जबकि यह मामला और 68500 में दुबारा पासिंग मार्क्स लगाया गया दोनो अलग है, इसलिये सिंगल बेंच ने इस आर्डर के तर्क को भी नही माना। लेकिन यह आर्डर 69000 के लिये बहुत महत्वपूर्ण आर्डर है। जो लोग कहते है 68500 में मूलविज्ञापन बहाल हुआ