Header Ads

14 फरवरी को लर्निंग आउटकम परीक्षा: लर्निंग आउटकम की परीक्षा का कार्यक्रम व दिशा-निर्देश जारी

14 फरवरी को लर्निंग आउटकम परीक्षा: लर्निंग आउटकम की परीक्षा का कार्यक्रम व दिशा-निर्देश जारी

सभी बीएसए, डायट प्राचार्य, सीडीओ एवं जिलाधिकारी महोदय कृपया ध्यान दें-
1. लर्निंग आउटकम पर आधारित द्वितीय फेरे की परीक्षा दिनांक 14 फरवरी 2020 को निर्धारित की गई है। इस संदर्भ में विस्तृत दिशानिर्देश प्रेषित किए जा रहे हैं ।

2.इस बार की परीक्षा में प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन, चार, पांच एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6, 7, 8 के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।

3. परीक्षा को सुचिता पूर्वक संचालन हेतु सभी का कार्य एवं दायित्व निर्धारित किए गए हैं, जिसका क्रियान्वयन संबंधित पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।

4. परीक्षा के संदर्भ में विस्तृत शेडूल निर्देश में सम्मिलित है जिसके अनुसार समस्त गतिविधियां संचालित की जाएंगी ।

5. परीक्षा को सुचिता पूर्वक एवं गोपनीयता के साथ संचालित कराने की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य की होगी।

6. परीक्षा की तैयारी हेतु कक्षा 3 से 8 तक के समस्त बच्चों का डाटा एंट्री, प्रश्न पत्रों का मुद्रण, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हेतु डीएलएड प्रशिक्षुओं की नियुक्ति, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति इत्यादि कार्य होना अनिवार्य है।

यह महत्वपूर्ण परीक्षा है इसे अपने अपने जनपद में गंभीरता के साथ कराना सुनिश्चित करें।
आर्डर के लिए यहां नीचे क्लिक करें