Header Ads

बीएसए की कार्यशैली से खफा खंड शिक्षा अधिकारी

 बीएसए की कार्यशैली से खफा खंड शिक्षा अधिकारी

प्रयागराज : प्राथमिक स्कूलों का पर्यवेक्षण करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बेसिक शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली से खफा हैं। शनिवार को बीईओ की आनलाइन बैठक संघ के साथ हुई, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने दर्द ही बयां नहीं किए, बल्कि शासन तक पर हमलावर दिखे। बैठक में कहा गया कि उत्तर प्रदेश आयोग से


चयनित खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन भुगतान के लिए प्रदेश कार्यालय से बीएसए को फोन कराना पड़ रहा है, शिक्षा निदेशालय बेसिक और बीएसए मनमानी रहे हैं। हालत यह है कि शासन से अनुमन्य वाहन भी कई जिलों में उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, अफसर भी उनकी नहीं सुन रहे। पूछा गया कि शासन, महानिदेशक व शिक्षा निदेशक बेसिक के स्तर से किस महीने के कार्यवृत्त में खंड शिक्षा अधिकारियों की अवस्थापना संबंधी बिंदु को रखा गया है? वर्षों से एसीपी के प्रकरण शिक्षा निदेशालय बेसिक में लंबित हैं, इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। वहीं, शिक्षा निदेशालय बेसिक में अनसुनी व भ्रष्टाचार पर अफसर मौन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं