69000 शिक्षक कटऑफ केस सुनवाई 2:15 से होगी शुरू:
रिजवान अंसारी की याचिका पर शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले आज 2:15 से कोर्ट नंबर 23 में सुनवाई शुरू होगी।
आज याचिका पर फाइनल निर्णय आने की संभावना है जोकि अधिवक्ताओं कि वह इस पर निर्भर करेगा। कल कटऑफ मुद्दे पर परिहार जी ने जबरदस्त बहस की थी और शिक्षामित्रों का मजबूती से पक्ष रखा था.
अगर कुछ बदलाव हुआ तो अलग से इन्फॉर्मेशन दी जाएगी।
टीम ने अपना बेस्ट किया है, तिवारी जी की ब्रीफिंग कर दी गयी है। आज उपेंद्र मिश्रा यदि अपना सबमिशन पूरा कर लेते हैं तो तिवारी जी मोर्चा सम्भालने के लिए तैयार हैं।